2019 में शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी साथ ही फिल्म को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था। फिल्म मेडिकल स्टूडेंट की लव स्टोरी थी। फिल्म में कुछ ऐसी चीजें थी जिसका काफी विरोध हुआ था, जैसे कबीर सिंह का एक अच्छी खासी लड़की की पहचान बदलकर उसे पूरे कॉलेज में कबीर सिंह की बंदी के मान से मशहूर करना, फिल्म में कबीर सिंह अपनी प्रेमिका प्रिटी को थप्पड़ मारता हैं। प्यार के जूनून में एक लड़का अपने आप को बर्बाद करने पर आ जाता हैं। अब साल 2020 में तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। फिल्म टाइटल है थप्पड़। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा हैं कि तापसी पन्नू ने 'थप्पड़' से कबीर सिंह के चांटे जवाब दे दिया हैं। तापसी पन्नू की 'थप्पड़' 28 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में एक डायलॉग है 'थप्पड़ ही तो हैं लेकिन मार नहीं सकता' हमारे गंभीरता पर सोचने के लिए मजबूर कर देती हैं।